सरायकेला/ Pramod Singh मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से सरायकेला शहर का कायाकल्प होगा. इसके लिए टाउन प्लानिंग के तहत मंत्री चंपाई सोरेन के निर्देश पर रांची एवं जमशेदपुर से जुडको की टीम सरायकेला शहर का जल्द ही दौरा करेगी.
जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने बताया कि कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में सरायकेला शहर को एक विशेष भव्य एवं सुंदर शहर के रूप में विकसित करने का मंत्री चंपाई सोरेन का हमेशा से प्रयास रहा है. जिसके तहत शहर क्षेत्र के सबसे मूल पेयजल के किल्लत की समस्या को दूर करने के लिए माजना घाट के समीप एक काफी बड़ा वॉटर रिजर्वॉयर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है.
इसके अलावा एमडीआर की तर्ज पर तकरीबन 15 किलोमीटर सड़क का निर्माण किए जाने की तैयारी है. जो राजनगर के कालापाथर से होते हुए चाईबासा सड़क मार्ग को जोड़ेगा. इस दौरान गुड लुक के लिए पार्क और गार्डन का निर्माण भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में नगर पंचायत द्वारा 5 करोड़ की लागत से गार्डन निर्माण की स्वीकृति हुई थी. परंतु उस पर किसी भी प्रकार का पहल नहीं किया जाना अफसोसजनक है.
बाईट
सानंद आचार्य (विधायक प्रतिनिधि- सरायकेला)
Reporter for Industrial Area Adityapur