चाईबासा/ Ashish Kumar Verma प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में खासमहाल भूमि के लीज नवीकरण, लीज शर्तों का उल्लंघन/ अंतरण के लंबित मामलों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से अपर उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, अपर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा, खासमहल पदाधिकारी जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, धालभूम, अंचलाधिकारी सदर चाईबासा, झिंकपानी, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, चक्रधरपुर, जमशेदपुर सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
चक्रधरपुर खासमहाल भूमि के समीक्षा के दौरान लगभग 39 लीजधारी द्वारा भूमि अपने नाम कर लिया गया है. जिस पर प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर को निर्देशित किया गया कि वर्तमान दखलगार के नोटिस करते हुए उसकी अद्यतन रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर आयुक्त कार्यालय को प्रेषित करेंगे.
चाईबासा खासमहाल भूमि के कुल 1922 लीजधारी हैं. जिसमें 495 लीजधारियों का लीज नवीकरण किया जा चुका है. शेष 1427 को नोटिस निगत किया जा चुका है. जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नोटिस तामिला करते हुए अतिक्रमणवाद करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
जमशेदपुर में लगभग 150 एकड़ भूमि में अतिक्रमण किया गया है. जिसका विस्तृत रिपोर्ट सर्वे करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से मांगा गया है.