औरंगाबाद : औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर चले गये हैं. डॉक्टरों ने वेतन देर से मिलने तथा उसमें भी कटौती किये जाने और सिविल सर्जन के द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है. नाराज चिकित्सकों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. चिकित्सकों का कहना है कि एक तो उन्हें देर से वेतन का भुगतान किया गया और उसमें भी उनके वेतन से दो दिन के वेतन की कटौती भी कर ली गयी है.
हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें वेतन का भुगतान समय पर होना चाहिए. वह भी बिना किसी कटौती के. इधर इस बारे में जिले के सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टरों को किसी प्रकार की धमकी नहीं दी गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ वैसे चिकित्सकों का वेतन काटा गया है, जिन्होंने अपने स्थानीय निवास स्थान का सत्यापन अपने गृह स्वामी से करवाकर जमा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय सेवा में व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिये प्रखंड से भी चिकित्सको को बुलाकर तैनात रखा गया है, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो.
Reporter for Industrial Area Adityapur