आदित्यपुर: रविवार की रात आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में हुए बिजली मिस्त्री मोहम्मद फिरोज हत्याकांड मामले की जांच करने सोमवार की सुबह एसपी आनंद प्रकाश आदित्यपुर थाना पहुंचे और फिरोज के परिजनों से पूछताछ की.
एसपी ने जल्द ही मामले का खुलासा किये जाने की बात कही. बताया कि फिरोज की मां के लगाए आरोप के आधार पर खुर्शीद नामक युवक को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ चल रही है. एसपी ने थाना प्रभारी को सारे साक्ष्यों को जुटाते हुए आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की बात कही. उन्होंने भी ब्राउन शुगर के कारोबार में वर्चस्व को लेकर हत्याकांड से इंकार नहीं किया है, हालांकि उन्होंने कहा जांच पूरी होने दीजिए उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
बता दें कि बीती रात मुस्लिम बस्ती में हुए 27 वर्षीय युवक अपराधियों ने मोहम्मद फिरोज नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे ने खुर्शीद नामक युवक से खुद को खतरा होने की बात कही थी. खुर्शीद कौन है इस संबंध में पूछे जाने पर उसकी मां ने अनभिज्ञता जाहिर की थी. पुलिस ने मृतक की मां के बयान को आधार मानते हुए खुर्शीद को रात में ही गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ कर रही है.
खुर्शीद या कोई और ?
सूत्रों की अगर मानें तो पूरे विवाद का जड़ ड्रग्स का कारोबार है. मृतक पेशे से बिजली मिस्त्री था मगर कुख्यात कादिम खान का करीबी था. खुर्शीद कादिम के धंधे में कूदने और ब्राउन शुगर के कारोबार में एकाधिपत्य स्थापित करने की जुगत में था. फिरोज इसका विरोध कर रहा था. इसी को लेकर खुर्शीद ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई जिसमे उसे सफलता मिली. मगर पुलिस ने खुर्शीद की सीधी संलिप्तता से इंकार किया है. पुलिस सूत्रों की अगर मानें तो खुर्शीद एक मोहरा है असली खिलाड़ी कोई और है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि खुर्शीद एक ब्राउन शुगर एक्टिविस्ट है उसे मोहरा बनाकर किसी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur