आदित्यपुर: रविवार की रात थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में हुए 27 वर्षीय युवक फिरोज हत्याकांड मामले में मृतक की मां ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. टीएमच में बेटे के शव को देख रोती- बिलखती फिरोज की मां ने बताया कि उसके बेटे को पांच दिन पूर्व ही हत्या किए जाने का शक हो गया था. इस वजह से वह काफी गुमसुम गुमसुम रहता था.
मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे ने खुर्शीद नामक युवक से खुद को खतरा होने की बात कही थी. खुर्शीद कौन है इस संबंध में पूछे जाने पर उसकी मां ने अनभिज्ञता जाहिर की.
सुनें मृतक्त फिरोज की मां ने क्या कहा
बाईट
सूत्रों की अगर मानें तो पूरे विवाद का जड़ ड्रग्स का कारोबार है. मृतक पेशे से बिजली मिस्त्री था मगर कुख्यात कादिम खान का करीबी था. खुर्शीद कादिम के धंधे में कूदने और ब्राउन शुगर के कारोबार में एकाधिपत्य स्थापित करने की जुगत में था. फिरोज इसका विरोध कर रहा था. इसी को लेकर खुर्शीद ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई जिसमे उसे सफलता मिली. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
क्या है घटनाक्रम
रविवार की रात करीब 8:30 बजे अपराध कर्मियों ने मुस्लिम बस्ती स्थित घर से निकल रहे मोहम्मद फिरोज को इमामबाड़ा के समीप गोली मार दी. गोली फिरोज के सीने से आरपार हो गई. आनन-फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.
फिरोज का पिता है घाघीडीह जेल में
मृतक की मां ने बताया कि फिरोज के पिता घाघीडीह जेल में हैं. चाईबासा पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में उन्हें जेल भेजा था. शनिवार को उन्हें चाईबासा जेल से घाघीडीह जेल शिफ्ट कराया गया था.
Reporter for Industrial Area Adityapur