खरसावां: रविवार को खरसावां- चाईबासा मुख्य मार्ग के नारायणपुर चौक पर अनियंत्रित बाइक सवार सडक़ पार कर रहे बैल से टकरा गया. जिससे बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई.
टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक की टक्कर के बाद घायल बैल ने भी तड़पकर दम तोड़ दिया. घटना रविवार को सुबह 6:00 बजे की है. इसकी सूचना पाकर आमदा के चौकीदार पंकज साहू ने अपनी गाडी से जख्मी बाइक सवार को उठाकर खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन रास्ते में ही जख्मी व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड के भोया के बिंग निवासी राजू कुम्हार (36), पिता- सुकरा कुम्हार के रूप में हुई.
मिली जानकारी के अनुसार खूंटपानी प्रखंड के भोया के बिंग निवासी राजू कुम्हार रविवार की सुबह 6:00 बजे अपने हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक से आमदा खरसावां की ओर मुर्गा लेने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में खरसावां- चाईबासा मुख्य सडक़ के नारायणपुर चौक पर अनियंत्रित होकर बाइक बैल से टकरा गई. टक्कर के बाद बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क पर घायल को पड़ा देख चौकीदार को सूचना दी. चौकीदार पंकज साहू ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी गाड़ी से जख्मी राजू कुम्हार को लेकर खरसावां अस्पताल पहुंचाया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घायल की मौत हो चुकी थी. वहीं पास ही बैल मृत हालत में पड़ा हुआ था. पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से मृतक के गांव में मातम छाया हुआ है.