जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां आदिवासी उच्च विद्यालय के कक्षा 9 वीं की छात्रा रितिका त्रिवेदी स्कूल में अचानक बेहोश हो गई आनन- फानन में स्कूल के शिक्षकों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. उधर सूचना पर पहुंची सीतारामडेरा थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि रितिका ने घर से लाया हुआ खाना खाया, उसके बाद चिप्स खाया. चिप्स खाते ही रितिका की तबियत बिगड़ गई और स्कूल में ही बेहोश हो गई. उसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा रितिका के परिजनों को सूचना देते हुए उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वैसे छात्रा की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. खाना में कुछ था, या चिप्स में कोई जहरीला पदार्थ था जिसे खाने के साथ ही वह बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
Reporter for Industrial Area Adityapur