NATIONAL DESK बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है. जहां बुलढाना जिले के देउलगांव खोंड गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को बुलढाना सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.
हादसे की भयावहता इससे ही समझा जा सकता है कि बस में बैठे 33 लोगों में से 25 लोग जिंदा जल गए. सात लोग मुश्किल के बस की खिड़की तोड़ कर बाहर निकलने में कामयाब हुए और अपनी जान बचा सके.
बताया जा रहा है कि ये बस नागपुर से पुणे एक शादी के लिए जा रही थी. तभी बुलढाना के पास बारिश के कारण बस फिसल गई. जिसके कारण बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. बुलढाना के एसपी सुनील अदासाने ने मीडिया से कहा कि ये भीषण हादसा आज रात 1.25 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्क्षियों के मुताबिक, बस पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई. ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया. बस रोड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस बायीं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया. ऐसे में लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था.
हादसा इतना दर्दनाक है कि शवों की पहचान करना मुश्किल है.
हादसे के बाद बस से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर फैल गया. डीजल फैलने से बस में आग लग गई. पुलिस ने बस से 25 शवों को निकाला है. बुरी तरह जलने से शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur