चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोचड़ा में पेयजल की बहुत समस्या थी. ग्रामीणों को काफी दूर से उपयोग हेतु पानी लाना पड़ता था. इसी को लेकर ग्रामीणों ने सांसद गीता कोड़ा से डीप बोरिंग करवाने के लिए अनुरोध किया था. ग्रामीणों के अनुरोध पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कोचड़ा गांव में सांसद निधि से अपनी उपस्थिति में बोरिंग करवाया.
ग्रामीणों ने गांव पहुंचने पर सांसद गीता कोड़ा का हर्षोल्लास से स्वागत किया. स्थानीय लोगों ने डीप बोरिंग के लिए सांसद गीता कोड़ा के प्रति आभार जताया है.
मौके पर मंगल हेम्ब्रम, मालु कुमारी, विश्वनाथ गोप, कंचन प्रधान, होरो प्रधान, सुरामी प्रधान, राई कुमारी, पार्वती प्रधान, सबोती प्रधान, जयंती कुमारी, प्रमो प्रधान, अंजली कुमारी, प्रभा कुमारी, सबीता कुमारी, नीलिमा कुमारी, अंजली कुमारी, अनिता कुमारी, सुची कुमारी, शंकर प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, अजीत कुम्हार, संतोष नापीत, अनंत कुम्हार, विरंची बेहरा, मुरली कुम्हार, किशोर बेहरा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur