रांची: राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी चार यात्री बसें आग की लपटों में घिर गई और बस स्टैंड में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन- फानन में स्टैंड में मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भड़कती जा रही थी. फायर ब्रिगेड विभाग को खबर दी गई. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में खड़ी बरसों से अचानक आग की लपटें और धुंए दिखाई देने लगे जिसके बाद अफरा- तफरी का माहौल हो गया.
बताया जाता है कि जो 4 बसें आग की चपेट में आई उनमें 3 बसें रांची से धनबाद के लिए चलती हैं जबकि एक बस रांची- टाटा- रांची चलती है.
पुलिस का कहना है कि बस स्टैंड के अंदर लगे CCTV की जांच की जा रही है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि किसी शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की घटना तो नहीं की गई है. बक़रीद की छुट्टी होने की वजह से बस स्टैंड में लोगों की संख्या काफ़ी कम थी. पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई चश्मदीद नहीं मिला है.