औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्यौहार मनाया. जहां सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में जाकर नमाज अदा किया
video
वहीं बकरीद को लेकर औरंगाबाद जामा मस्जिद के इमाम सैयद शाहिद अनवर ने बताया कि आज के ही दिन यह त्यौहार इसलिए मनाया जाता है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम द्वारा खुदा के खिदमत में अपने बेटे की कुर्बानी दी गई थी, लेकिन अल्लाह की मर्जी कुछ और ही थी. हजरत इब्राहीन द्वारा अपने बेटे की गर्दन पर चलाई गई छुरी एक दुंमा कि गर्दन पर लगी और उनका बेटा अल्लह का नाम लेते हुए खड़ा हो गया जो खुदा का करिश्मा था. खुद की इस परीक्षा में हजरत इब्राहिम साहब को सफलता मिली और उन्हें खुदा का दीदार भी हुआ. तब से यह त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं जो खुदा के प्रति श्रद्धा और भक्ति दर्शाती है.
बाईट
सैयद शाहिद अनवर (इमाम जामा मस्जिद- औरंगाबाद)