खरसावां: विधायक योजना (टीएसपी) 2023- 24 के तहत 21. 50 लाख की लागत से खरसावां के काली मंदिर प्रागंण स्थित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्वार और खरसावां के कदमडीहा कब्रिस्तान के बगल में पक्की नाली का निर्माण होगा. जिसका शिलान्यास बुधवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
विधायक योजना के तहत 14 लाख की लागत से खरसावां काली मंदिर प्रागंण स्थित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्वार और 7. 50 लाख की लागत से खरसावां के कदमडीहा स्थित कब्रिस्तान के बगल में पक्की नाली का निर्माण होगा. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां क्षेत्र के विकास के लिए लोग हमें अपना मार्गदर्शन करे. सभी के मार्गदर्शन और सहयोग से खरसावां का विकास होगा.
उन्होने कहा कि खरसावां के विकास के लिए मुझे चुना गया है. हमारी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक क्षेत्र का विकास हो. इस दौरान खरसावां के लोगों की मांग पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां ऐतिहासिक सरकारी रथयात्रा को राष्ट्रीय रथयात्रा का दर्जा दिलाने के लिए झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में मामले को रखेगे. साथ ही आगामी 2024 को राष्ट्रीय रथयात्रा का दर्जा के रूप में खरसावां के सरकारी रथयात्रा मनाया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, पंसस अमर सिंह हांसदा, भवेश मिश्रा, गोवर्धन राउत, डा0 रंगाधर मिश्रा, नरसिंह पुति, तपन पटनायक, नंदु पाण्डे, मो सलाम, भीमसेन चौधरी, मुन्ना महांती, अरूण जामुदा, धानु मुखी, मो0 मुश्ताक, मो0 मुन्ना, ललन तिवारी, दिनेश महतो, रानी हेम्ब्रम, बबलु हेम्ब्रम, फिरोज इराकी, मंजू कुभकार, अजय सारगी, राकेश दलबेहरा, दीपक नायक, पिंटु चौधरी, वेणुदार डे, विप्लव पाणी आदि उपस्थित थे.