गम्हरिया: समग्र शिक्षा अभियान के तहत गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर 2023 कार्यशाला आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मारुति मिंज ने की.
इसमें 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने की रुपरेखा तैयार किया गया. बता दें कि पूरे प्रखंड में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 105 एवं 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 18 (कुल 123) बच्चे ड्राप आउट हैं. बीडीओ मारुति मिंज ने कहा कि ड्राप आउट बच्चों को किसी भी तरह से स्कूल से जोड़ना है. उन्होंने बीईईओ सुब्रता महतो से ड्राप आउट बच्चों का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें स्कूल से जोड़ा जा सके.
सीओ मनोज कुमार ने कहा कि हम बच्चों को स्कूल में नामांकित कराने का प्रयास करेंगे तो जरूर सफल होंगे. इसमें जिला प्रतिनिधि सिद्धेश्वर झा, सीएचसी प्रभारी डा प्रमिला, विधायक प्रतिनिधि परीक्षित महतो, मुखिया निरोला सरदार समेत सभी बीआरपी- सीआरपी शामिल हुए.