आदित्यपुर: गम्हरिया अंचल के अधीन दिंदली मौजा में आवास बोर्ड की जमीन का इन दिनों लूट मचा हुआ है. जमीन माफिया खुलेआम आवास बोर्ड के खाली पड़े जमीन को प्लॉटिंग कर 7 से 8 लाख रुपए प्रति कट्ठा की दर से बेच रहे हैं. हैरान करने wali बात ये है कि इसको लेकर आवास बोर्ड गंभीर नहीं है.
सफेदपोश की सह पर हो रहा आवास बोर्ड के जमीन का बंदरबांट
सूत्रों के अनुसार एक सफेदपोश नेता आवास बोर्ड के खाली पड़े जमीन को प्लॉटिंग कर बेच रहा है. सूत्र यह भी बताते हैं कि पैसा ऊपर तक पहुंच रहा है. यही वजह है कि बोर्ड और अंचल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.
गरीब से लेकर रसूखदार तक खरीद रहे अवैध जमीन
बताया जा रहा है कि आवास बोर्ड की जमीन को गरीब से लेकर रसूखदार लोग अवैध रूप से खरीद रहे हैं और उसमें धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराकर रह रहे हैं. जमीन माफिया इसकी आड़ में मालामाल हो रहे हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur