खूंटपानी: प्रखंड के कस्तूरबां गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में डीएमएफटी मद से खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बास्केटबॉल, टेनिश बॉल कोर्ट एवं ओपन जिम खोला गया. इस ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए पांच विभिन्न तरह की मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें शोल्डर, हैंड ट्विस्टर, जॉगर, लेग प्रेस और एब ट्विस्टर मशीन शामिल हैं.
इसका विधिवत उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई द्वारा किया गया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी छात्र जीवन में बहुत जरूरी है. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार खेल को काफी बढ़ावा दे रही, इसका फायदा युवाओं को लेना चाहिए. उन्होने ने कहा कि विद्यालयों में पहले इस प्रकार खेल का माहौल नहीं हुआ करता था, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए मैदान, जिम आदि का इंतजाम स्कूल परिसर में ही कर रहे हैं. छात्र जीवन में पढ़ाई का जितना महत्व है. वर्तमान समय में खेल का भी उतना ही महत्व है.
श्री गागराई ने कहा कि जिले के सभी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है. जब शरीर से बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो मस्तिष्क से भी स्वस्थ रहेंगे. बच्चों के लिए अच्छा अवसर है. अब आप अपने परिसर में बने जिम में विभिन्न प्रकार के व्यायाम कर अपने शरीर को फिट रख सकते हैं. बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी विद्यालयों में इसका कोर्ट भी बनाया जा रहा है. इससे आप बास्केटबॉल के खेल में दक्ष हो सके. क्योंकि यह फुटबॉल और क्रिकेट की तरह ज्यादा जगह नहीं लेता है. इसलिए परिसर के अंदर ही अपने खेल को निखार सकते हैं.
इस दौरान मुख्य रूप से अंचल अधिकारी रवि कुमार आनन्द, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, डिम्बु तियु, मरकुश लेयागी, बबलु गोडसोरा, सतीश पुरती, बिरसा तियु, संतोष पुरती, सवेरी दोराई, बिनीता हैबुरू, कस्तृरबॉ वार्डन कैकटस लिली सिंकु, शिक्षिका, कुमारी ममता, संगीता कुमारी, गीताजंली सिंह, शैलेश प्रजापति आदि उपस्थित थे.