आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के असंगी मौजा स्थित नव निर्माण बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को रांची से पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी और 0.19 एकड़ जमीन को जप्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित प्रमाण पाए गए हैं. हालांकि इस संबंध में ईडी के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया. वैसे कंपनी परिसर में एक नोटिस चस्पा किया गया है जिसमें लिखा गया है कि पीएमएलए स्पेशल कोर्ट के आदेश पर धारा 8 (7) प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की गई है.
बात दें कि बोर्ड इडी कोर्ट के आदेश पर पर दो सदस्यीय टीम की ओर से लगाया गया है. यह केस सीबीआइ की ओर से किया गया था. इस मामले में अभी तक चार्जफ्रेम भी नहीं हुआ था और स्वर्गीय धर्मवीर भदोरिया के निधन के बाद केस समाप्त हो गया है. ईडी की कोर्ट ने बिना ट्रायल के जमीन की जब्ती का आदेश दिया है, जबकि एक साल पहले पांच सदस्यीय खंडपीठ ने स्पष्ट कहा था कि मामले के बगैर ट्रायल और चार्जफ्रेमिंग के सीज करना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. मामले में दो माह पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट में कंपनी की ओर से याचिका दायर की गयी है. अभी मामला कोर्ट में ही विचाराधीन है.