औरंगाबाद/ Dinanath Mouar जिले के देव थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में सोमवार को उस वक्त मातम पसर गया, जब शादी कर दूल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे की मौत हो गई. बता दें कि बहुआरा गांव में उदय कुमार सिंह के यहां 23 जून को उनकी बेटी अंकिता की बारात झारखंड राज्य के बोकारो जिला के फुसरो निवासी वृंदा सिंह के पुत्र अमन की आई हुई थी.
अमन इंजीनियर था बारात आगमन के बाद सभी वैवाहिक कार्यक्रम हिंदू- रीति रिवाज के साथ शुरू किया गया. पहले द्वार पूजा हुआ, जयमाल हुआ और धूमधाम से शादी हुई. शादी संपन्न होने के बाद सुबह दुल्हन की विदाई करा कर दूल्हा अपने घर लौट रहा था इसी क्रम में रास्ते में बाराचट्टी के समीप दूल्हे की तबीयत अचानक खराब हो गई. और
दूल्हा के शरीर से काफी पसीना चलने लगा. दूल्हे को पसीने से भींगे देख परिजन उसे इलाज के लिए बाराचट्टी सरकारी अस्पताल में ले गए. जहां चिकत्सको ने प्राथमिक इलाज कर दूल्हे को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया के लिए रेफर कर दिया, लेकिन दूल्हे की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ जिसे देख
परिजनो ने आनन- फानन में दूल्हे को लेकर पटना के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दूल्हे को मृत घोषित कर दिया.
इस खबर को सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे, हलाकि उपस्थित परिजनों ने पटना के बांस घाट में ही दूल्हे का दाह संस्कार कर दिया.
जैसे ही घर पर दूल्हे की मौत की सूचना मिली घर में कोहराम मच गया जिस घर में दुल्हन की स्वागत की तैयारी हो रही थी उस घर में मातम पसर गया. घर की महिलाएं चीखने- चिल्लाने लगी. वैसे
दूल्हे की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मगर चिकित्सक प्रथम दृष्टया इसे हार्ट अटैक से मौत बता रहे हैं.