खरसावां: रविवार को गुंडिचा मंदिर प्रांगण में रविवार को ओडिसा सरकार के सूचना एवं लोक जनसंर्पक विभाग के प्रतिनिधि देवाशीष पटनायक द्वारा उत्कल प्रसंग नामक उड़िया पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ओडिसा सरकार के सूचना एवं लोक जनसंर्पक विभाग द्वारा खरसावां के उडिया समुदाय के 100 लोगो के बीच निःशुल्क पुस्तक वितरित की गई.
मौके पर श्री पटनायक ने कहा कि उडिया संस्कृति काफी समृद्व व उन्नत संस्कृति है. भाषा संस्कृति का विकास उडिसा सरकार की प्राथमिकता है. इस कार्य में आम जनता का सहयोग आवश्यक है. उन्होने कहा कि पुरी के जगन्नाथ संस्कृति को जानने, सीखने व अपनाने के लिए विदेशो से भी लोग पहुच रहे है. यह उडिया भाषियो को गर्व होना चाहिए.
इस दौरान जगन्नाथ संस्कृति को जन- जन तक पहुचाने के लिए लोगो के सहभागिता की अपील की गई. उडिया पुस्तक वितरण से पहले सूचना एवं लोक जनसंर्पक विभाग के प्रतिनिधि देवाशीष पटनायक को अंग वस्त देकर सम्मानित किया गया. उत्कल प्रसंग नामक उडिया पुस्तक के वितरण के दौरान मुख्य रूप से उत्कल सम्मेलनी के उत्कल सम्मेलनी के जिला प्ररिदर्शक सुशील षाड़गी, जिलाध्यक्ष सुमंत महांती, बिरोजा पति, माधव चरण सतपति, सुजीत हांजरा, नरसिंह चरण पति, नरेन्द्र दास, उत्तम कुमार मिश्रा, तपन पटनायक, गोवर्धन राउत, विप्लव कुमार पाणी आदि उडिया समाज के लोग उपस्थित थे.