चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma भारतीय जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ चक्रधरपुर महानगर की बैठक दिलीप साव स्मृति भवन में आयोजित हुई. प्रकोष्ठ की बैठक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात आरंभ हुई.
बैठक में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सदस्यों का अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, पूर्व विधायक शशी भूषण सामड एवं महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
बैठक में सबसे पहले गणमान्य लोगों के बीच आज ही के दिन देश में लगे आपातकाल को याद करते हुए काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के विकास कार्यों, योजनाओं आदि को लेकर समाज के सभी वर्गों एवं क्षेत्रों से जुड़े बुद्धिजीवियों के बीच लेकर जाने की बात कही गई.
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने कहा की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने 9 सालों में वह सब कर दिखाया जो कांग्रेस के 60 सालों में भी संभव नहीं हो पाया. उन्होंने जनधन खाता, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना जैसे 10 बड़ी योजनाओं को विशेष जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं ने देश के 60% से अधिक गरीबों के जीवन में व्यापक बदलाव लाए हैं. और वे सभी अब सम्मान के साथ जीवन यापन कर अपने परिवार को आर्थिक तौर पर मजबूत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी और भाजपा सरकार का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिको का जीवन सुखद बनाना व देश को आर्थिक रूप से संपन्न राष्ट्र बनाना है. मोदी सरकार की योजनाओं से अब गरीबों को किसी दूसरे पर आश्रित नहीं होना पड़ता बल्कि वे सभी स्वालंबी हो रहे हैं
बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सुरेश साव, संजय पासवान, विनोद शर्मा, रूपेश साव, मोहन यादव, मदन विश्वकर्मा, कामाख्या प्रसाद साहू, विमल शंकर महतो, मिहिर चंद्र प्रधान, सुरेंद्र महतो, राज किशोर प्रधान, अनिल कुमार महतो, घनश्याम महतो, सत्यनारायण महतो, परमेश्वर प्रधान, जगदीश महतो, दशरथ महतो, संदीप साव आदि उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur