खरसावां: ईद उल अजहा (बकरीद) के त्योहार पर शांति व सदभाव बनाये रखने के लिए खरसावां थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं खरसावां थाना प्रभारी पिंटु महथा की संयुक्त अध्यक्षता में की गई.
बैठक में बकरीद त्योहार को शांतिपूर्व एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर श्री कुमार ने कहा कि जनता अफवाह पर ध्यान न दे. बच्चों को समझाए कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट नही डाले. जिससे समाज और क्षेत्र का माहौल खराब हो. सोशल मीडिया पर किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई होगी. उन्होने कहा कि त्योहार मनुष्य को जीवन यापन करने की प्रेरणा देता है. साथ ही साथ भाईचारगी का संदेश भी देता है. खुले में पशुओं की कुर्बानी न दे एवं अफवाह पर ध्यान न दे. यदि कोई भी सूचना प्राप्त होती हो तो सबसे पहले इसकी जानकारी नजदीकी थाना को दे, जबकि श्री महथा ने कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील किया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि खरसावां में बकरीद का त्योहार आगामी 29 जून को मनाई जाएगी. साथ ही ईद उल अजहा के नमाज मदीना मस्जिद बेहरासाई, मस्जिद-ए-बिलाल कदमडीहा, मस्जिद निजामुददीन गोढपुर, सहित जामिया मस्जिद कदमडीहा एवं ईदगाह में अदा की जाएगी. इस दौरान मुख्य रूप से बीडीओ गौतम कुमार, थाना प्रभारी पिंटु महथा, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, मुखिया सुनिता तापे, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, मुखिया विशुलाल मांझी, ग्राम प्रधान खालिद खान, हाजी अब्दुन गनी, गोवर्धन राउत, होपना सोरेन, सुशील षाडगी, राकेश नंदा, राजु कुमार महतो, अनवर हुसैन, नयन नायक, नागेश्वर सिंह मुंडा, मो0 हकीक अंसारी, पतरस आईन्द, लव कुमार चौधरी, राजु कुमार राम आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur