आदित्यपुर: आगामी बकरीद को लेकर अदित्यपुर थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजन कुमार ने की. जिसमें प्रेम और सौहार्द से त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद मनाने का निर्णय समिति के सदस्यों ने लिया.
सदस्यों ने बैठक के दौरान मुस्लिम बस्ती में गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. इसके अलावा बस्ती में सफाई और बस्ती में लगे स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने की बातें रखी. बस्ती में पाइप लाइन से जलापूर्ति बंद है जिसे देखते हुए टैंकर से जलापूर्ति की मांग की गई. सदस्यों ने बस्ती के एच और आई रोड में टैंकर देने का आश्वासन दिया, वहीं बस्ती की सफाई कराने और लाइट दुरुस्त करा देने का भी आश्वासन दिया.
बस्ती के सदर मो यूनुस ने 29 जून की सुबह 8:00 बजे बस्ती के ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा होने की जानकारी दी. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बकरीद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद रहने की जानकारी सदस्यों को दी. नमाज के दौरान बस्ती में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहने की जानकारी दी.
पुरेंद्र नारायण ने 26 से 29 तक टैंकर से जलापूर्ति करने और नालों आदि की सफाई नगर निगम माध्यम से कराने का आश्वासन दिया. मो नाजिर ने इमामबाड़ा गली का नाली जाम होने की बातें रखी.
ये रहे मौजूद
बैठक में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ चौबे, बस्ती के सदर मो. यूनुस, रामचंद्र पासवान, एसआई सत्यवीर सिंह, मो नाजिर हुसैन, अब्दुल मजीद, शेख मंजूर आलम, मेहबूब आलम, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, नौशाद आलम ब्रजेश पति तिवारी, अधिवक्ता संजय कुमार, कैलाश साह, जवाहर लाल सिंह, आदि मौजूद थे.