DESK दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर आद्रा संभाग के अंतर्गत बांकुड़ा में दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई. ट्रेन हादसे को लेकर रांची रेल मंडल से चलने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरें
बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर आद्रा संभाग के ओंदा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने खड़ी मालगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक इंजन दूसरी मालगाड़ी पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
इस हादसे के कारण आद्रा- खड़गपुर शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बांकुड़ा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी ओडा रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई. इस वजह से खड़गपुर- बांकुरा- आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ, आदित्य कुमार चौधरी के अनुसार, एक मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी. वहीं, दूसरी ट्रेन को सिग्नल पर रुकना था, लेकिन वह लाल सिग्नल से आगे निकल गई. जिससे ट्रेनों में टक्कर हो गई. इस रूट की अब तक, 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
बांकुड़ा में ट्रेन हादसे को लेकर रांची आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं है. हादसे को देखते हुए 25 जून को 18036 हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं, 08695/ 08696 बोकारो स्टील सिटी- रांची- बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी 25 को नहीं चलेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग प्रभावित
25 जून को ट्रेन संख्या 18628 रांची- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला- पुरुलिया- टाटानगर- खड़गपुर होकर चलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर- रांची एक्सप्रेस का सोमवार को आंशिक समापन गोदपियाशाल स्टेशन पर होगा.
अलग- अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं ये ट्रेनें
12828 पुरुलिया- हावड़ा एक्सप्रेस, अभी तक पुरुलिया से रवाना नहीं हुई है.
12949 पोरबंदर- संतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस पुरुलिया में खड़ी है.
18004 आद्रा- हावड़ा शिरोमणि एक्सप्रेस बांकुड़ा में खड़ी है.
18085 खड़गपुर- रांची मेमू एक्सप्रेस गोदापियासल में खड़ी है.
19027 खड़गपुर- आसनसोल मेमू एक्सप्रेस अभी तक खड़गपुर से रवाना नहीं हुई है.