चाईबासा/ Ashish Kumar Verma युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को जिला के सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों और सभी सरकारी भवनों में तड़ित चालक लगाने हेतु पत्र लिखा है.
श्री बांकिरा ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला चारों ओर से घने जंगलों से घिरा हुआ है और प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में वज्रपात से करीबन दर्जनों लोगों की मृत्यु हो जाती है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन वर्षों में लगभग 100 से भी ज्यादा संख्या में वज्रपात के कारण मृत्यु हुई है, इस कारण बारिश के दिनों में जिलावासी हमेशा असुरक्षित महसूस करते हैं और भय के साये में जी रहे हैं.
अतः जिलावासियों को वज्रपात की समस्या से निजात दिलाने हेतु अविलंब सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों/उपकेंद्रों और सभी सरकारी भवनों में अविलंब तड़ित चालक लगाना सुनिश्चित किया जाए ताकि बारिश के दिनों में भी जिला के किसान निडर होकर अपने कृषि कार्य एवं सभी आम लोग अपना दैनिक जीवन के क्रियाकलाप कर सके. श्री बांकिरा ने पत्र की प्रतिलिपि सिंहभूम की माननीय सांसद श्रीमती गीता कोड़ा को भी दी है.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा तड़ित चालक लगाने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कांग्रेस संगठन आनेवाले दिनों में आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा क्योंकि कांग्रेस संगठन के लिए जिलावासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस मौके पर युवा कांग्रेस चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पूर्ति मौजूद थे.