BIHAR DESK शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म हो गई है. मीटिंग समाप्ति के बाद सभी नेताओं के लिए सीएम हाऊस में ही भोजन की व्यवस्था की गई थी. आज की बैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए. बैठक में विपक्ष का संयोजक से लेकर कई अन्य मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई. मीटिंग के बाद नीतीश कुमार, खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी ने मीडिया के सामने मीटिंग में तय बातों को रखा.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कई पार्टियों की मीटिंग हुई. सबने अपनी बातें रखी. नीतीश कुमार ने कहा कि काफी अच्छी मुलाकात हुई है. एक साथ चलने की सहमति हुई है. अगली मीटिंग कुछ ही दिनों के बाद होगी ताकि आगे का निर्णय हो सके. एक साथ चुनाव लड़ने की आज सहमति हो गई है. लेकिन खड़गे जी एक और मीटिंग करेंगे. हमलोगों ने कहा कि जल्दी मीटिंग करिए, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अगले महीने जल्द ही मीटिंग करेंगे. सबलोगों ने माना है कि हमलोग मिल कर चलेंगे. अगली मीटिंग में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी. वर्तमान सरकार इतिहास को बदलने में लगी है. आज हर चीज, राज्य के बारे में बातचीत हो गई है. अगर किसी राज्य में कोई चुनौती आती है तो हम सबलोग मिलकर चर्चा करेंगे. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से कहा कि हम तो चाहेंगे कि आप भी थोड़ा बोलिए, अच्छा रहेगा कि आप भी बोलिए. हालांकि नीतीश कुमार की बात को राहुल गांधी ने नहीं माना.
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ नेताओं का प्लेन था इसलिए चले गए. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि एक होकर चुनाव लड़ने की सहमति बनी है, कॉमन एजेंडा बना है. विपक्ष की अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में होगी. हमने तय किया है कि बैठ कर एजेंडा बनाएं कि किन- किन चीजों पर हम निर्णय ले सकते हैं. हर राज्यों में हमलोगों को अलग तरह से काम करना पड़ेगा. हर राज्य के लिए अलग स्ट्रेटजी होनी चाहिए. एक होकर, एकजुट होकर 2024 की लड़ाई हमको लड़ना है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का निर्णय लिया गया है. इसमें हमलोग जरूर कामयाब होंगे. हम नीतीश कुमार का धन्यवाद करूंगा.
राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का सारा डिश खिला दिया है. लिट्टी- चोखा से लेकर गुलाब जामुन तक. उन्होंने कहा कि आज सारे संवैधानिक संस्थानों पर भाजपा- आरएसएस आक्रमण कर रही है. आज विचारधारा की लड़ाई है तो हम सब एक साथ खड़े हैं. थोड़ा अलगाव है लेकिन हमने निर्णय लिया है कि हमलोग एक साथ काम करेंगे. कुछ ही समय में अगली मीटिंग होगी. आज जो हमने बातचीत की उसे और गहराई में ले जायेंगे. यह पूरी गहरी तरीके से आगे बढ़ने जा रही है.
वहीं ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. सुश्री बनर्जी ने कहा कि आज पटना में 17 पार्टी की मीटिंग हुई है. हमने कहा था कि पटना में मीटिंग करिए. पहले भी बहुत सारे जन आंदोलन पटना से शुरू हुआ था. दिल्ली में कई मीटिंग हुई लेकिन लाभप्रद नहीं रहा. इसलिए हमने कहा कि पटना से शुरू करो. इसका लाभ मिल रहा है. हम लोग एक हैं, साथ मिलकर लड़ेंगे और हमको विपक्ष मत बोलो. मणिपुर जलने से हमारा भी हाथ जलता है. भाजपा तानाशाही सरकार चला रही है. हमलोगों का इलेक्टेड सरकार है लेकिन राजभवन हस्तक्षेप करती है. जो भी खिलाफ बोलता है, ईडी- सीबीआई लगा देता है. मीडिया को कंट्रोल कर लिया है.