राजनगर/ Pitambar Soy आम आदमी पार्टी की सरायकेला विधानसभा अध्यक्ष सावित्री मार्डी के नेतृत्व में गुरुवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झलक में महिला सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाओं ने आप पार्टी का दामन थामा. जुझारू महिला पार्वती दास के नेतृत्व में महिलाओं ने सम्मेलन के मुख्य अतिथि सावित्री मार्डी के हाथों आप पार्टी का टोपी पहनकर सदस्यता ग्रहण की.
सदस्यता ग्रहण करने वाली दर्जनों महिलाओं में पार्वती दास, साधना दास, शांतिलता दास, गुमी मुर्मू, आसेत टुडू, सलमा मार्डी, कविता दास, शुक्रमणि मार्डी, निशा टुडू, मल्हो हेमब्रम, जोबा टुडू, रेवती दास, सालगे मुर्मू, कपरा टुडू, सावित्री गोप, रायमात मार्डी, लक्ष्मी टुडू, सुनीता सोरेन, पुंगी सोरेन, बसंती हांसदा, पुनता मार्डी, सुमित्रा मार्डी, रायमती हेंब्रम, छोटो मुर्मू एवं अन्य महिलाएं रही.
सावित्री मार्डी ने नए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं ही समस्याओं का समाधान कर सकती है. चूंकि इस पुरुष प्रधान समाज में सबसे अधिक कष्ट और प्रताड़ना महिलाओं को ही झेलनी पड़ती है. महगाई, बेरोजगारी व बुनियादी सुविधाओं के अभाव का दुष्परिणाम भी महिलाओं को ही भुगतना पड़ता है. उन्होंने महिलाओं को मोबाईल पर दिल्ली के उत्कृष्ट स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, रोड़ व बसों की तस्वीरें भी दिखाई. पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता राम चंद्र मार्डी ने सम्मेलन का संचालन किया एवं दिल्ली व पंजाब में अरविंद केजरीवाल की सरकारों द्वारा किए जा रहे लोकहित
के कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया. पार्टी की मूल विचारधारा व उपलब्धियों से महिलाओं को अवगत कराया. उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ईमानदार व्यक्तियों को वोट देने पर सलाह दिया.
video