कुचाई: बुधवार को कुचाई- बडानी मुख्य मार्ग के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में यात्रियों से भरा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पिकअप में सवार छोटे- छोटे बच्चे सहित कुल 25 लोग जख्मी हो गए.
जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है. सभी लोगों को हल्की- फुल्की चोट लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार कुचाई सियाडीह के गुनटी गांव से पिकअप वैन में सवार होकर किसी सराती पार्टी में शामिल होने के लिए बडानी के चातमसाल गए थे. बुधवार को वापस लौटने के क्रम में कुचाई- बडानी के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में एक बाइक को ओवरटेक करने के क्रम में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस दौरान वैन में सवार कुचाई के गुनटी, रेगाडीह, बयाग, मादर गोमिडीह आदि गांव के दो बच्ची, चार बच्चे सहित लगभग 25 लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर भी घटना स्थल पहुची. सात घायलों को लेकर कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचाया. वही अन्य घायलों को 108 एंबुलेस में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुचाई लाया गया.
इसके अलावे पुनीसीर सीआरपीएफ कैम्प बटालियन संख्या 157 ए के जवानों ने भी घटना स्थल पहुचकर सहयोग किया. जख्मी लोगों को कुचाई के चिकित्सक डा0 शिवलाल कुकल, डा0 पूजा सामड, डा0 सुशील कुमार महतो द्वारा बारी- बारी आवश्यक इलाज किया. पिकअप वैन के पलटने से जख्मी गुमटी गांव के लोगों में छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे. अधिकतर घायलों को इलाज कराकर छोड दिया गया. जख्मी लोगों के हाथ, पैर, चेहरे, सर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है.
जख्मी लोगों में कुचाई के गुमटी गांव निवासी रतन मुंडा (18), ऐतवा मुंडा (40), पावर्ती देवी (45), डोमा मुंडा (8), कायरा मुंडा (25), जोगेन मुंडा (12), सुखी कुमारी (6), पार्वती कुमारी (8), सोय मुंडा (15), हिसी कुमारी (10), सुखराम मुंडा (12), लाल सिंह मुंडा (25), मंगल मुंडा (50), लेम्बो मुंडा (7), मंगल लोहार (24), बंगाली लोहार (16), सावित्री कुमारी (10), सोमरा मुंडा (45), सुभाष लोहार (14) चैतन सिंह मुंडा (35), सुभद्रा कुमारी (8), रविन्द्रर मुंडा (10), सोनिया मुंडा, राजेन्द्रर गुदूवां (52), जयश्री बाकिरा (35) सहित लगभग 25 लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है.