आदित्यपुर: मशहूर उद्यमी इंदर कुमार अग्रवाल फिर से उद्यमी संगठन एसिया के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. इस बार पूरी कमेटी निर्विरोध चुनी गयी है, जिससे चुनाव की नौबत नहीं आयी. विदित हो कि मंगलवार को एसिया का चुनाव होना था, मगर सर्वसम्मति से बगैर चुनाव के पूरी कमेटी का चयन निर्विरोध रूप से कर लिया गया.
वैसे एसिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरी की पूरी कमेटी का चयन निर्विरोध हुआ है. यहां तक कि चुनाव की नौबत ही नहीं आयी. इंदर कुमार अग्रवाल चौथी बार एसिया के अध्यक्ष चुने गए हैं. इससे पूर्व एसिया के कानून में संशोधन के बाद लगातार तीन टर्म वे अध्यक्ष रह चुके थे. पिछले टर्म में संतोष खेतान अध्यक्ष चुने गए थे, जबकि दशरथ उपाध्याय महासचिव बने थे. इस बार दशरथ उपाध्याय पूरी कमेटी से गायब हैं, जबकि संतोष खेतान एवं चतुर्भुज केडिया ट्रस्टी चुने गए हैं.
जानें कमेटी एक नजर में
दरअसल सभी पदों के लिए उतना ही नामांकन हुआ जितना चाहिए था. दो ट्रस्टी पद के लिए पहला नामांकन संतोष खेतान एवं दूसरा चतुर्भुज केडिया ने किया. अध्यक्ष पद के एकमात्र उम्मीदवार इंदर कुमार अग्रवाल रहे. उपाध्यक्ष पद के चार उम्मीदवारों में संजय सिंह, संतोख सिंह, राजीव रंजन एवं सुधीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया. महासचिव पद के एक पद पर के लिए प्रवीण गुटगुटिया ने अपना नामांकन किया. सचिव पद के लिए चार उम्मीदवारों तापस साहू, अशोक गुप्ता, दिव्यांशु सिन्हा एवं मनदीप सिंह ने अपना नामांकन दर्ज कराया. कोषाध्यक्ष पद के एक पद के लिए रतन लाल अग्रवाल ने अपना नामांकन किया. कार्यकारिणी सदस्य के 16 पद के लिए 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया जिसमें पवन देबुका, मनोज हरनाथका, राजेश जेसुका, स्वपन मजूमदार, मनोज चोपड़ा, नीलेश सेठ, अनिल विश्वकर्मा, सुबोध सिंह, सुनील सिंह, पिंकेश माहेश्वरी, नमन अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मनोज गुटगुटिया एवं सुमित मेहता ने अपना नामांकन किया.
Reporter for Industrial Area Adityapur