औरंगाबाद/ Dinanath Mouar स्वास्थ्य विभाग अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लाख दावे क्यों न कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. इसकी बानगी मंगलवार रात्रि 9:00 बजे देखने को मिली जब बिजली गुल हो जाने के बाद हिट वेव से ग्रसित मरीजों को मोबाइल की रोशनी में देखने के लिए चिकित्सकों को मजबूर होना पड़ा.
अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण स्थान को बिजली विभाग भी निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करने में असमर्थ हो रहा है. लेकिन अस्पताल की जनरेटर व्यवस्था भी शायद इस भीषण गर्मी में दम तोड़ती नजर आ रही है. रात्रि में बिजली के कटने से अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और हर तरफ अंधेरे ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया. सबसे ज्यादा परेशानी हीट स्ट्रोक के लिए बने वार्ड में थी जहां मरीज को 24 घंटे एसी में रखना था. वहां मरीज बिना एसी के रह रहे थे. इस संबंध में अस्पताल के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
देखें video
Reporter for Industrial Area Adityapur