चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पुरानी बस्ती में मंगलवार को श्री मंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ, अग्रज बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की विग्रह को रथ पर सवार कर मौसीबाड़ी के लिए रवाना किया गया. जयकारे के बीच तीनों भाई- बहन रथ पर सवार होकर बुधवार देर शाम चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती में ही स्थित मौसीबाड़ी गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे.
रथ यात्रा के दौरान भगवान के दर्शन के लिए शहर के साथ ही आसपास के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु पुरानी बस्ती पहुंचे. श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए, प्रसाद चढ़ाया और सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.
इस अवसर पर चलती रथ से भक्तों एवं दर्शनार्थियों के बीच प्रसाद फेंके जाने की परंपरा है. स्थानीय लोग इसका पूरी आस्था के साथ पालन करते हैं. ऐसे युवक एवं बच्चे नंगे पांव रथ यात्रा में शामिल होते हैं. रथ खींचते भी हैं और एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ के बीच प्रसाद भी प्राप्त करते हैं. इससे युवाओं एवं बच्चों को एक अलग तरह की ही अनुभूति प्राप्त होती है.