चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत निश्चिंतपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को आओ सीखे और सिखाएं मिलकर सबको सुरक्षित बनाएं कार्यक्रम के तहत छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियम को लेकर जागरूक किया गया.
कार्यक्रम में चक्रधरपुर के थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित कई जानकारियां दी. जहां सड़क पर चलने के दौरान बाएं-दाएं का ध्यान रखने, ट्रैफिक लाइटों को ध्यान देने, सड़क पार करने के दौरान सुरक्षा बरतने, साइकिल चलाने के दौरान वाहनों पर नजर रखने, बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करने इत्यादि के संबंध में जानकारियां दी गई.
इसके साथ ही अन्य को भी इसके बारे में जागरूक करने को कहा गया. इस दौरान छात्राओं को यातायात नियम से संबंधित पुस्तक भी बांटे गए. थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार ने कहा कि छात्राओं के लिए यह पुस्तक काफी लाभप्रद है. इससे छात्राओं का सामान्य ज्ञान भी बढ़ेगा.
साथ ही परीक्षा के दौरान ऐसे कई प्रश्न मिलेंगे जिसके उत्तर इस पुस्तक में हैं. इसलिए छात्राएं ध्यानपूर्वक पुस्तक को पढ़ें. इस मौके पर विद्यालय की वार्डन तनुजा कुमारी के अलावे अन्य शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थीं.
Reporter for Industrial Area Adityapur