सरायकेला: रविवार को प्रधानमंत्री ने देशवासियों संघ मन की बात का 102 वां एपिसोड साझा किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश देशवासियों संग लोकतांत्रिक आदर्शों, भारत में 25 जून को थोंपी गई इमरजेंसी, बारामूला जिले के लोगों द्वारा डेयरी का काम शुरू कर चुनौती को अवसर में बदलने के तकनीक, मियावाकी तकनीक क्षेत्र को फिर से हरा- भरा करने के तरीके 2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य, छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता के साथ उनकी गवर्नेंस और उनके प्रबंध कौशल का कैच द रेंज ऐसे अभियानों का जिक्र किया. उन्होंने कहा बड़े से बड़ा लक्ष्य हो कठिन से कठिन चुनौती हो भारत के लोग का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति से हर चुनौती का हल निकाल देते हैं.
इधर सरायकेला के बूथ संख्या 346 में सरायकेला विधानसभा के संयोजक मनोज चौधरी एवं जिला परिषद सदस्य संभू मंडल ने भाजपा नेताओं एवं वार्ड के लोगों संग मन की बात का 102 वां संस्करण सुना. इस मौके पर भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के मन की बात सुनकर ऐसा लगता है कि जल्द ही भारत विश्व गुरु बनेगा.