आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर में इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड की खबर का असर हुआ है. जहां खबर प्रकाशित होने के चंद घंटों बाद ही थाना प्रभारी राजन कुमार एक्शन में आए और ट्रांसपोर्टर अमरजीत सिंह से मृतक सोनू यादव की विधवा को दो लाख रुपए का मुआवजा और यहां तक आने में हुआ खर्च दिलाया. जिसके बाद मृतक सोनू की विधवा सोनी देवी, उसकी मां चिंता देवी, साला विकास कुमार व अन्य वापस बिहार लौट गए.
क्या था मामला
दरअसल बीते 30 मार्च को आदित्यपुर थाना अंतर्गत वार्ड 17 स्थित हेवेन्स पैलेस के चौथे माले से गिरकर ट्रांसपोर्टर अमरजीत सिंह का चालक नालंदा निवासी सोनू यादव की मौत हो गई थी. उस वक्त ट्रांसपोर्टर द्वारा परिजनों को तीन लाख रुपए मुआवजा देने का भरोसा दिलाया गया था. इसको लेकर परिजनों ने सहमति जताई थी, मगर मौत के चार महीने बाद भी परिजनों मुआवजा की राशि दो लाख नहीं मिला. परिजन जब भी ट्रांसपोर्टर को फोन करते ट्रांसपोर्टर उन्हें टालमटोल करता रहा. रविवार को मृतक की पत्नी सोनी देवी, मां चिंता देवी, साला विकास कुमार थाना पहुंचे और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई.
इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड ने प्रमुखता से प्रकाशित की खबर
मामला संज्ञान में आते ही इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी राजन कुमार ने ट्रांसपोर्टर को बुलावा भेजा. जिसके बाद ट्रांसपोर्टर अमरजीत सिंह के प्रतिनिधि मुआवजा के बचे दो लाख रुपए लेकर थाना पहुंचे और परिजनों को सौंप दिया. इतना ही नहीं थाना प्रभारी राजन कुमार की पहल पर बिहार से यहां पहुंचने में हुए खर्च का भी भुगतान कराया गया. जिसके बाद मृत चालक की विधवा, उसकी मां एवं उसका साला वापस बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना अंतर्गत बरछी बिगहा गांव वापस लौट गए. बता दें कि इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड को थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया था, कि आज ही हर हाल में मृत चालक की पत्नी को ट्रांसपोर्टर से मुआवजा दिलाया जाएगा. अपने वायदे के अनुरूप उन्होंने मृत चालक की पत्नी को मुआवजा दिलाया.