चाईबासा/ Ashish Kumar Verma, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज चाईबासा पहुंचेंगे. जहाँ वे सदर चाईबासा प्रखंड के मटकमहातु पंचायत भवन में जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जिसके बाद माननीय राज्यपाल अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय-चाईबासा का भ्रमण करेंगे. पश्चिम सिंहभूम के बाद माननीय राज्यपाल सोमवार को सरायकेला जिला के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां विभिन्न स्कूल, आंगनवाड़ी का निरीक्षण करेंगे.
राज्यपाल के आने की सूचना जिला प्रशासन को मिलने के पश्चात पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दिया गया है. विभिन्न स्थानों में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से रात्रि विश्राम संबंधित आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सोमवार को सरायकेला जिला का भ्रमण होना है, जिसके वजह से चाईबासा में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. राज्यपाल खरसावां होते हुए सरायकेला पहुंचेंगे. जिसके बाद सीधे रांची के लिए रवाना होंगे. शनिवार को राज्यपाल जमशेदपुर में ठहरे हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur