चाईबासा/ Ashish Kumar Verma उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ झारखंड में जून की जानलेवा गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. झारखंड में गर्मी अपने चरम पर है. राज्य में कोई भी ऐसा जिला नहीं है जिसका तापमान 40 डिग्री से कम हो. वहीं पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग झारखंड ने हिट वेब को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम के लिए भी रेड अलर्ट और सरायकेला और खरसावां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ऐसी भीषण गर्मी में अगर राहत देने वाली बात है तो वह है मौसम विभाग का पूर्वानुमान. मौसम विभाग ने कहा है कि 20 जून से बारिश की उम्मीद की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल संथाल परगना के रास्ते मॉनसून का प्रवेश राज्य में होने की उम्मीद है.
इस बीच मौसम का असर ऐसा हो गया है कि यह जानलेवा साबित हो रही है. बीते 24 घंटे में गर्मी और लू की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 7 पलामू के हैं. धनबाद में दो लोगों की जान गई. रामगढ़, दुमका, जमशेदपुर व रांची के खलारी में एक-एक की जान गई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur