सोनुआ/ Jayant Pramanik मनोहरपुर सारंडा शिक्षा निकेतन पुरनाडीह जराइकेला की ओर से शनिवार को मेधावी छात्र- छात्राओं का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मनोहरपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ निवारण महथा, विशिष्ट अतिथि के रुप में जवहार लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर के कुरमाली विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनसा महतो, मकरंडा पंचायत के मुखिया रानी गुड़िया, जराइकेल पंचायत के सरपंच सुरेश उराव, लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कांडुलना आदि उपस्थित थे.
लाईलोर मकरंडा दीघा जराइकेला पंचायत के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले मैट्रिक के लगभग 16 छात्र- छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि योग्य बनियेगा तो नौकरी पीछे रहेगा और आप आगे रहेंगे. संघर्ष करते हुए आगे बढ़े और लक्ष्य को निर्धारित करें. सफल अवश्य होंगे. सारंडा जैसे पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने के लिए सबों को आगे आना है. प्रोफेसर मानसा महतो ने कहा कि जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा को झारखंड सरकार के विभिन्न सर्विस कमीशन में मान्यता दिया गया है वर्तमान समय में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई कर नौकरी पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सारंडा शिक्षा निकेतन का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखता है. रानी गुड़िया, मदन कुमार महतो, पूर्णचंद महतो, शांति गोडसोरा, शशि भूषण महतो आदि ने अपने संबोधन में समारोह की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर मुख्य रूप से पदमलोचन महतो, प्रदीप कुमार पूर्ति, ध्रुव चरण महतो, रामेश्वर किम्बो, दुबराज किंबो, अमित कुमार बघेल आदि उपस्थित थे.
कुल 16 मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमें से
रोशन मुंडारी, सुरेश लोहार, वीरेंद्र धनवार, चंदन कुमार महतो, सुमित महतो, सानिया खातून, प्रीति टोपनो, करण गुड़िया, अभिषेक धनवार, बसंत गुड़िया, सुषमा मुंडारी, दीपिका मुंडारी, रितिका गोप, विष्णु तिर्की, राम सिंह बांदा, जुनीता टोपनो आदि है.