आदित्यपुर/ Bipin Varshnay इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जोस्ट इंडिया ऑटो कॉम्पोनेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शनिवार को 200 सिलाई मशीन का वितरण किया गया. इसके अलावा लाभुकों को रॉ-मैटेरियल्स भी प्रदान किए गए, ताकि यह महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होकर एक सुनिश्चित आय का जरिया प्राप्त कर सकें.
इस मौके पर सिलाई मशीन पाकर महिलाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि इस सहयोग से वे स्वयं एवं औरों के लिए भी रोजगार का सृजन करेंगी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत एलईओ विमोला तिर्की, रापचा पंचायत की मुखिया सुकमति मार्डी और डुमरा पंचायत के मुखिया पियो हांसदा ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए जोस्ट कंपनी प्रबंधन की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में कंपनी अपने सीएसआर फंड का सदुपयोग करेगी.
कंपनी के फाइनेंस डिप्टी मैनेजर ए श्रीनिवास ने अपने संबोधन में संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की दिशा में हमेशा से प्रयासरत है और महिला सशक्तिकरण के लिए कंपनी प्रबंधन ग्रामीण महिलाओं को हर संभव मदद मुहैया कराएगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कंपनी के प्लांट हेड अनिंदया सरकार, फाइनेंस हेड ज्योति रंजन भुइयां, प्रबंधक सरोज कुमार प्रहराज, डिप्टी मैनेजर फाइनेंस विशाल वार्ष्णेय, सीनियर इंजीनियर परचेज विपुल कुमार ठाकुर के साथ साथ महत्वपूर्ण भूमिका रही.