जमशेदपुर: अधिसूचित क्षेत्र समिती की ओर से शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित पान- मसाला एवं गुटखा बेचनेवालों के खिलाफ शनिवार को स्पेशल ड्राइव चलाया गया. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के आदेश पर विभाग के उड़न दस्ता टीम द्वारा प्रतिबंधित गुटका के बिक्री को रोकने हेतु शहर भर के दुकानों में छापेमारी की गयी.
विज्ञापन
खासकर स्कूलों और कालेजों के आस- पास के इलाकों में विशेष रूप से यह अभियान चलाया गया. बता दें कि राज्य में गुटखा के बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है, बावजूद इसके चोरी- छिपे गुटखा की बिक्री की जा रही है. शनिवार को विभाग की टीम ने क़दमा और साकची इलाके में यह छापेमारी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा मे गुटखा जब्त किया. साथ ही सम्बंधित दुकानदारों से फाइन वसूला गया और आगे गुटखा नहीं बिक्री करने का निर्देश भी दिया.
विज्ञापन