सोनुआ/Jayant pramanik पूर्व विधायक गुरूचरण नायक शुक्रवार को गोईलकेरा में महिला समूहों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए.मौके पर महिला समूह के सदस्यों और क्षेत्र के समाजसेवी आलोक रंजन ने बताया कि गोईलकेरा के पुराने पंचायत भवन में वे लंबे समय से अपना साप्ताहिक बैठक और अन्य गतिविधियों को करते आ रहे हैं.
विज्ञापन
साथ ही क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यों में भी यह भवन काम आता है, लेकिन अब प्रखण्ड कार्यालय द्वारा इस भवन को जेएसएलपीएस को दिया जा रहा है.
महिला समूहों द्वारा माँग किया गया कि किसी दूसरे भवन को जेएसएलपीएस को दिया जाय. पूर्व विधायक ने इस विषय पर प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ विवेक कुमार से मिलकर चर्चा किया, जिसपर उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.
विज्ञापन