चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma प्रखंड के कुलीतोडांग पंचायत के ग्राम धनगांव के टोला तोडांगसाई में कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष गोपाल पूर्ति की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. ग्रामीणों द्वारा बिजली बिल में बढ़ोतरी की समस्या, पीएम आवास की समस्या, जल नल योजना से संबंधित समस्या, विधवा, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड से वंचित आदि समस्या से अवगत कराया.
श्री सामाड ने सभी बिंदुओं पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देने और निर्धारित समय पर समस्या का समाधान कराने की बात कही. तदुपरांत झारखंड सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना, बिजली बिल माफी योजना के बारे में विस्तार से समझाने का काम किया. मौके पर प्रकाश पूर्ती, सुरेश पूर्ती, मदन मोहन पूर्ती, सनगी पूर्ती, प्रेम लाल पूर्ती, पोण्डे पूर्ती, सिंधु पूर्ती, अंतू लाल पूर्ती, सुशील कुमार पूर्ती, पासिंह पूर्ति, राम सिंह पूर्ति आदि ग्रामीण उपस्थित थे.