खरसावां: रांची एवं जमशेदपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले के सीनियर एवं जूनियर तैराकों का चयन 18 जून को सरायकेला में आयोजित किया गया है. सरायकेला गौशाला तालाब में आयोजित इस चयन शिविर में चयनित होने वाले तैराकों को 23 जून से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित सीनियर स्टेट स्विमिंग चौंपियनशिप एवं एवं 8 जुलाई से वीर बुधु भगत एक्वेटिक स्टेडियम होटवार रांची में आयोजित जूनियर स्टेट स्विमिंग चौंपियनशिप में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.
बता दें कि झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा 23 जून को जमशेदपुर में सीनियर एवं 8 जुलाई से रांची में जूनियर स्टेट स्विमिंग चौंपियनशिप का आयोजन होना है. जिला टीम के गठन हेतु सरायकेला खरसावां जिला स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा खरसावां में ट्राइल सर चयन शिविर का आयोजन किया गया था. सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ियों के चयन हेतु 18 जुलाई रविवार को सरायकेला जगन्नाथ मंदिर रोड स्थित डेयरी फॉर्म तालाब में सुबह 7 बजे से चयन शिविर में सभी खिलाड़ियों से अपने दो फोटो और आधार कार्ड के साथ आयोजन स्थल में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. जिला सचिव मो0 दिलदार एवं अध्यक्ष राजेश साहू ने जिले के सभी तैराकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है.