सरायकेला: जिला मुख्यालय से सटे टाटा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर अन्ना फैमिली ऐसी रेस्टोरेंट का उद्घाटन एसपी आनंद प्रकाश, पद्मश्री छुटनी महतो एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.
उद्घाटन के बाद एसपी ने रेस्टोरेंट में बने व्यंजनों का स्वाद भी चखा और कहा इसी तरह की गुणवत्ता बरकार रखें, स्वाद और गुणवत्ता से कतई समझौता न करें. उन्होंने प्रोप्राइटर बी रामा कृष्णा शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए तरक्की की कामना की.
वहीं पद्मश्री छुटनी महतो ने कहा कि जिला मुख्यालय में ऐसे रेस्टोरेंट की नितांत आवश्यकता थी. इस रेस्टोरेंट में जिस तरह के व्यंजन परोसे गए हैं उससे लगता है कि बिल्कुल घर में बना खाना खा रहे हैं. यहां ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि हर तबके के लोगों को सुलभ भोजन मिल सके. ऐसी रेस्टोरेंट का मतलब केवल रसूखदारों के लिए ही न हो बल्कि सभी तरह के लोग जो जिला मुख्यालय आते हैं वे यहां आकर स्वाद और ऐसी का आनंद ले सकें.
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने भी जिला मुख्यालय में ऐसे रेस्टोरेंट को अच्छी शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे वेज, नॉनवेज और कुल्हड़ चाय का लुफ्त मिलना अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि मटन को लेकर लोगों के मन में कई भ्रांतियां होती है, मगर जिस तरह की प्रतिबद्धता प्रोपराइटर दिखा रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि यहां पहुंचने वाले ग्राहकों को गुणवत्ता युक्त स्वाद का लुफ्त मिलेगा.
उद्घाटन के मौके पर सरायकेला नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पट्टनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सरायकेला बीडीओ, सीओ, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के एपीआरओ, मनोज सिंहदेव, प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार एवं सहित सरायकेला के कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए.