खरसावां: राजा श्रीराम चन्द्र सिंहदेव सरस्वती शिशु मंदिर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में इस वर्ष के मैट्रिक व इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 32 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां पंचायत की मुखिया सुनिता तापे एवं राजा श्रीराम चन्द्र सिंहदेव सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष आशुतोष आचार्य के हाथों क्षेत्र के सफल विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए सुश्री तापे ने कहा कि सफलता एवं असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. असफलता से सबक लेकर कठिन परिश्रम से सफलता को पाया जा सकता है. खेलकूद हो या पढ़ाई- लिखाई दोनों में कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है. कड़ी मेहनत सफलता की पहली सीढ़ी है. उन्होने कहा कि कठिन परिश्रम द्वारा सफलता के पथ पर मनुष्य दूर तक सफर तय कर सकता है. असफलता से निराश न होकर बल्कि उससे सीख लेकर अपनी गलतियों को को ढूंढ कर एवं कठिन परिश्रम से अपनी गलतियों को दूर कर अगली बार मनुष्य गलतियां करने से आसानी से बच जाता है. कड़ी मेहनत से सफलता के करीब पहुंच जाता है. जो व्यक्ति अपनी कमजोरियों को पहचान कर समय रहते अपनी लगन एवं कठिन परिश्रम से अपनी कमजोरियों को दूर कर लेता है, वह विजेता बनकर आगे आता है. अभिभावकों को अपने बच्चों में भी शुरू से ही कठिन परिश्रम एवं अनुशासन की नींव डालनी चाहिए क्योंकि कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से ही सफलता के मंजिल को पाया जा सकता है.
वहीं श्री आचार्य ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई मोल नहीं है. हर इंसान यह चाहता है कि वह अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करे. इसके लिए वह प्रयास करता है. लेकिन बहुत से लोग बिना प्रयास के ही सफलता प्राप्त करना चाहते हैं. यह सिर्फ एक दिवास्वप्न है जो कि पूरा नहीं हो सकता. आदमी को अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करना ही होगा. चाहे वह विद्यार्थी हो अथवा उद्योगपति,
इन विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सम्मानित होने वालों विद्यार्थियों में रौशनी कैवर्त, छाया कैवर्त, शीतल उरावं, खुशी कुमारी, शुभम नायक, रश्मिता पति, ज्योति साहू, मिनाक्षी नायक, सिमहन साहू, वर्षा नायक, प्रिती सामल, देवनाथ सतपति, शिवम कुमार पाणी, आशुतोष त्रिपाठी, त्रिलोचन मंडल, डोली राउतिया, राजश्री सांड़गी, आदित्य कैवर्त, किशोर कैवर्त, धरत उरावं, गणेश चन्द्र दलबेहरा, रवि शंकर नायक, राम कृष्ण पति, जुद्वेश्वर साहु, सनातन नायक, संजय साहु, लाल मोहन नायक, राजेश सामल, राजा राम सतपति, संजय कुमार पाणी, आशिक त्रिपाठी, राजेन्द्र मंडल शामिल है.
ये थै मौजूद
खरसावां मुखिया सुनिता तापे, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष आशुतोष आचार्य, सचिव मंजू बोदरा, कोषाध्यक्ष शंभूनाथ मंडल, अनिता मंडल, आलोक दास, किष्टो महतो, ममता कर, नितु दिग्गी, बनवासी दास, जयजीत षाड़ंगी, निकिता भगत, वकील बारिक आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur