आदित्यपुर: बंगला भाषा और संस्कृति के प्रचार- प्रसार के लिए आदित्यपुर इमली चौक के पास अपुर पाठशाला नामक शिक्षण केन्द्र खुला. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएस रॉय एवं विभिन्न बंगीय संस्था के प्रतिनिधि एवं सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन आदित्यपुर- गम्हरिया शाखा के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
सरस्वती वंदना के साथ इसकी शुरुआत की गई. एसोसिएशन के संपादक विश्वनाथ घोष ने कहा 5 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चें समेत अन्य लोगों का अपुर पाठशाला में नि:शुल्क प्रवेश लिया जाएगा. प्रत्येक रविवार को शिक्षक जयंत बोस बच्चों को शिक्षा और अक्षर ज्ञान की जानकारी दे शिक्षित करेंगे. उन्होंने कहा निकट भविष्य में गम्हरिया में भी अपुर पाठशाला शिक्षा केंद्र खोला जाएगा. इसमें पलाश हाज़रा, जयंत चौधुरी, रंजन डे, उत्पल दत्ता, तापस सरकार, दिलीप मंडल, सुजाता हाज़रा, चैताली दास, पल्लव दलाल, सुशांतो साहा, बिकास बिस्वास, पार्थो रॉय, तारक नाथ घोष, संदीप रॉय, पार्थो घोष, शांतिलाल मुखर्जी, भास्कर दासगुप्ता, तपन दास, सपन संतरा, डॉ अंकुर पाल आदि शामिल हुए.
Reporter for Industrial Area Adityapur