खरसावां: पथ निरीक्षण भवन में रविवार को सरायकेला- खरसावां जिला हैंडबॉल एसोसिएशन की एक बैठक झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हसन इमाम की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से सरायकेला- खरसावां जिला हैंडबॉल एसोसिएशन का गठन किया गया. अरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव को जिला हैंडबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष, मो0 दिलदार को महासचिव, ऋचा उपाध्याय, जसबीर सिंह धनजय एवं सत्यनारायण प्रधान को उपाध्यक्ष, विशाल कुमार को सह सचिव, सुधीर मंडल को सहायक सचिव, पिनाकी रंजन को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया, जबकि होपना सोरेन, मो0 रमजान, दिलीप गुफ्ता, अब्दुल माजिद खान, बंसत गंतायत, सुदामा सिंहदेव, रवीन्द्र मंडल, भीमसेन चौधरी को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया.
वहीं स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, जिला उपायुक्त, जिला पुलिस कप्तान, खरसावां के राजकुमार गोपाल नारायण सिंहदेव को जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के पदेन संरक्षक रहेगे. मौके पर श्री इमाम ने कहा कि पूरे झारखंड के गांव- गांव तक हैंडबॉल के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते हुए जरूरी कदम उठाएंगे. हैडबॉल के खेल को गांव- गांव पहुचाना एसोसिएशन का उदेश्य है. झारखंड में हैंडबॉल खेल को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए मजबूती से काम किया जाएगा और हैंडबॉल खेल को नई पहचान दिलाने पर जोर रहेगा.
उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिला और स्टेट स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं करवाई जाए. ताकि हमारे देश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन कर सके. उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधा मुहैया करवाने पर उनका पूरा फोकस रहेगा. पिछले काफी वर्षों के बाद चुनाव की बहाली हुई है, जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर झारखंड हैंडबॉल खिलाड़ियों एवं देश को विश्व पटल पर विख्यात करने के लिए एक सुर में आगे बढ़ने का फैसला लिया है, जो सराहनीय है. जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल प्रतियोगिता की जाएगी. इस बैठक में मुख्य रूप से हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हसन इमाम, जिला महासचिव मो0 दिलदार, जसबीर सिंह धनजय, सत्यनारायण प्रधान, विशाल कुमार, सुधीर मंडल, पिनाकी रंजन, होपना सोरेन, मो0 रमजान, दिलीप गुफ्ता, अब्दुल माजिद खान, बंसत गंतायत, सुदामा सिंहदेव, भीमसेन चौधरी, समीर नायक, जगन्नाथ नायक, पोलुस नाग आदि उपस्थित थे.
बाईट
हसन ईमाम (प्रदेश अध्यक्ष)
Reporter for Industrial Area Adityapur