खरसावां: बुढितोपा में संचालित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत इंटर हाउस कंपटीशन का आयोजन किया गया. देशभक्ति नृत्य विषय वस्तु पर आधारित प्रतियोगिता प्रत्येक कक्षा के हाउस के छात्रों के आधार पर किया गया. जिसमें छात्र- छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
साथ ही कई देशभक्ति नृत्य की भव्य प्रस्तुती दी गयी. प्रतियोगिता के मूल्यांकन के आधार पर अशोका हाउस को प्रथम स्थान, विवेकानंद हाउस को द्वितीय स्थान, बुद्धा हाउस को तृतीय स्थान तथा गांधी हाउस को चौथा स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन कक्षा शिक्षकों द्वारा किया गया. विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान द्वारा छात्र- छात्राओं के देशभक्ति नृत्यों की सराहना की गई. इस दौरान मुख्य रूप से सुदीप कालुंडिया, प्रियरंजन, कृष्ण चंद्र महतो, ओम प्रकाश कुमार, गौतम चंद्र दे, सारिका कुमारी आदि उपस्थित थे.