कुचाई: प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में शनिवार को विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उदघाटन अपर मुख्य दंडाधिकारी (एसीजेएम) कविता अंजली टोपों एवं कुचाई प्रमुख गुडडी देवी द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया गया.
मौके पर श्रीमती टोपों ने कहा कि महिलाए आगे बढ़ रही है. हमारे भारतवर्ष में चाहेगे महिलाए आगे बढ़े. महिलाए हर क्षेत्र में कार्य करे किसी भी क्षेत्र में डरने की जरूरत नही है. निर्भीक होकर महिलाए कार्य करे. हम कानू के तहत सहयोग करेगे.
वही प्रमुख गुड्डी देवी ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
इस दौरान तीन लाभुकों में मुख्यमंत्री राज्य वृद्वावस्था पेंशन योजना, दो लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान योजना, 9 लाभुकों में शिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, 56 सखी मंडल को कैश क्रेडिट लिंकेज का लाभ, 6 लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना का स्वीकृति पत्र, 2 लाभुकों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 5 लाभुकों को अन्नप्रासन, 3 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण प्रमाण पत्र, 10 लाभुकों में राशन कार्ड का वितरण, 5 किसानों में केसीसी, 12 लाभुकों में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत मिनी टैक्टर, 10 लाभुकों में हेल्थ कार्ड, 3 लाभुकों को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से अपर मुख्य दंडाधिकारी (एसीजेएम) कविता अंजली टोपो, प्रमुख गुडडी देवी, अधिवक्ता राधे श्याम साह, मुखिया सरस्वती मिज, मुखिया रेखामुनी उरावं, रमेश दिवेद्वी, बीटीएम राजेश कुमार, बीएओ हरिलाल राम, सुरेश कुमार कोड़ा, सुबोध टुडू, पीएसवी सदस्य मुकेश कुमार साहु, शुरूमनी सोय आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur