कुचाई: बिरसा स्टेडियम में अशोका स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल चयन शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शिविर का विधिवत उदघाटन जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो दिलदार, कोषध्यक्ष पिनाकी रंजन एवं अशोका फ़ाउंडेशन के चेयरमैन अशोक कुमार प्रधान ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया.
मौके पर श्री दिलदार ने कहा कि कोल्हान के इस धरती में फ़ुटबॉल एक लोकप्रिय खेल है. इस लोकप्रिय खेल में लोकप्रिय खिलाड़ी बनने के लिए भी अच्छा ट्रेनिंग चाहिए और अच्छा ट्रेनिंग के लिए अच्छे ट्रेनर भी चाहिए. इसकी सुविधा अशोका स्पोर्ट्स एकेडमी दे रही है. उन्हाने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है. खेलो की राह उज्जवल भविष्य की ओर ले जाती है.
देश में खेल के अंदर एक सकारात्मक माहौल है.
इस सकारात्मकता का लाभ उठाते हुए हमारे युवा खिलाडी खेल के मैदान में कडी मेहनत करे. ताकि उनमें छुपी हुई प्रतिभा सामने आ सके. उन्होने कहा कि अशोका स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा अच्छे कोच की शरण में आप सभी खिलाड़ियों को ये बहुत बड़ा अवसर मिला है कि इनके छत्रछाया में सीखने को मिल रहा है. इस कैम्प का लाभ उठाएँ. इस चयन शिविर मे प्रशिक्षक की भुमिका निभाते हुए नेशनल लेवल के खिलाड़ी बिजय दिग्गी, युगल पूर्ति एवं अनुराग सोय द्वारा खिलाडियों को प्रशिक्षण देगे.
शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 50 चयनित खिलाडी भाग ले रहे है. इन खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन, बेहतर स्टैमिना, बेहतर शूंटिंग, फुटबॉल रिसीविंग, बेहतर पासिंग आदि के आधार पर 24 खिलाडियों का चयन किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से डीएसए के सचिव मो दिलदार, कोषध्यक्ष पिनाकी रंजन एवं अशोका फ़ाउंडेशन के चेयरमैन अशोक कुमार प्रधान, सत्यनारायण प्रधान आदि उपस्थित थे.