खरसावां: प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रशासन के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला- खरसावां द्वारा प्रखंड स्तरीय मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का विधिवत उदघाटन सिविल जज जुनियर डिवीजन-2 (सीजीएम) मंजू कुमारी एवं प्रखंड बिकास पदाधिकारी गौतम कुमार द्वारा दीप प्रज्जलित कर किया.
कैम्प में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला, विधवा, बच्चों, वृद्व व्यक्तियों, अनुसूचित जाति, जन जाति एवं अन्य लाभुकों तथा पीडिंगत को मुआवजा संबंधी लाभ प्रदान किया गया. इसके अलावे अतिरिक्त कैम्प में पेशन योजना, आवास योजना, स्वास्थ लाभ, खादय आपूर्ति योजना, अजीविका संबेधी योजना, राशन कार्ड, केसीसी, आरएफ डिस्ट्रब्यूशन योजना के लाभूकों को लाभांन्वित किया गया.
शिविर में महिलाओं का महिला का सशक्तिकरण हेतु महिला उत्पीडन, बाल विवाह, डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करने के लिए कानूनी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया. मौके पर श्रीमति कुमारी ने कहा कि “शक्ति का नाम ही नारी है“. महिलाएं अपने मन को सशक्त बनाएं. जब हमारे समाज में महिलाएं भी सशक्त होगी. महिलाएं ही घर परिवार की नींव होती हैं. सशक्त महिला ही अपने घर परिवार समाज व देश के लिए सभी क्षेत्रों में अपने योगदान से वहां का उत्थान कर सकती है. महिला सशक्तिकरण के लिए सर्वप्रथम यह जरूरी है कि महिलाएं शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत एवं जागरूक हो. उन्होने कहा कि महिलाओं में खुद को सशक्त करने की मंशा तो उसके दिमाग में शुरू से रहती है. आर्थिक रूप से आत्मानिर्भर बनने के लिए काम करना होगा. पढाई करनी होगी. तभी आप खुद का सशक्त बना सकते है.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि एक विकासशील समाज निर्माण के लिए हरेक व्यक्ति को कानूनी रूप से साक्षर होना जरूरी है. साथ ही आपने अधिकार एवं कर्तव्य का पालन करना चाहिए. इस दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
इन परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
प्रखंड स्तरीय मेगा लीगल सर्विस कैंप में 11 लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना का स्वीकृति पत्र, 5 लाभुकों में ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, 2 मनरेगा प्रशस्ति पत्र, 26 लाभुकों में दीदी- बाड़ी योजना के तहत बीज वितरण, 5 लाभुकों में बाबा साहेब आम्बेदकर आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र, 5 लाभुकों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र, 6 लाभुकों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का स्वीकृति पत्र, 6 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण, 12 लाभुकों में पम्म सेट का वितरण, जेएसएलपीएस द्वारा 17 सखी मंडल में 37 लाख एवं 149 सखी मंडल में 2 करोड, 86 लाख, 50 हजार का चेक वितरण किया गया.
ये थे मौजूद
सिविल जज जुनियर डिवीजन-2 (सीजीएम) मंजू कुमारी, बीडीओ गौतम कुमार, प्रधान लिपिंक ओम प्रकाश सिंह, महिला प्रवेक्षिका प्रिया कुमारी, एमओ शंकर साव, डा0 उपेन्द्र डांग, बीटीएम रतन टोप्पो, बीपीओ रानो बास्के, आवास कोडिनेटर लिपिका राउत, जेएसएलपीएस बीपीओ अनिल सिंह, प्रेम चन्द्र मिश्रा, पंकज कुमार, कामेश्वर पडिहारी, रानी पल्लवी, जमाल अंसारी, सहित काफी संख्या में महिलाए मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur