सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड सरकार के पंचायती राज्य विभाग अंतर्गत निर्वाचित सभी जिला परिषद अध्यक्षों को हैदराबाद में प्रशिक्षण दिया गया. पांच दिवसीय प्रशिक्षण पांच जून से शुरू हुआ था जिसका समापन नौ जून शुक्रवार को हुआ. प्रशिक्षण झारखंड राज्य के सभी जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष शामिल हुए. प्रशिक्षण के समापन पर सभी जिला परिषद अध्यक्षों को सम्मानित किया गया.
प्रशिक्षण में सरायकेला- खरसावां जिला के जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में पंचायती राज को सुदृढ़ बनाने को लेकर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पंचायती राज के नियम और विकास योजनाओं को जनमानस की तरक्की के लिए तैयार कर लागू करने में तकनीकी दिक्कतों का कैसे समाधान किया जाय इस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया प्रशिक्षण उपरांत नीतियों को सरायकेला खरसावां जिला में लागू किया जाएगा.
बताया कि पंचायती राज के तहत बेहतर मॉडल को अपने जिला में लागू किया जाएगा. दूसरे राज्य में पंचायती राज के विकास की ढांचा के बारे में जानकारी होने से बोर्ड सशक्त होगी.