चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma प्रखण्ड के जमिद पंचायत अंतर्गत ग्राम ठेसापीड़ में तालाब प्रतिष्ठा/ पूजन कार्यक्रम में दिशोम गुरु आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सन्नी उरॉंव शामिल हुए. ग्रामीणों के अनुसार शादी- ब्याह में दुल्हा- दुल्हन का स्नान सहित घाट क्रियाकर्म आदि समाजिक अनुष्ठानों में तालाब की प्राण प्रतिष्ठा नहीं होने के कारण दूर के तालाबों में जाना पड़ रहा था. इस अवसर पर उक्त तालाब में विधायक निधि से स्नान घाट निर्माण कार्य की स्वीकृति की खबर सन्नी उरॉंव द्वारा ग्रामीणों को दी गई. खबर पा कर ग्रामीणों के चेहरों में खुशी झलक उठी.
विधायक सुखराम उरॉंव के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके द्वारा पिछले कार्यकाल में किए गए PCC सड़क और नाली निर्माण के कार्यों पर भी चर्चा हुई. मौके पर चक्रधरपुर प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, बन्दगॉंव प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि सह नाकटी पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई, बन्दगॉंव प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष दोडा़य जोंको, झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रभात महतो,रेगा हेम्ब्रम के साथ कई लोग मौजूद थे.